- Advertisement -
ऊना। लॉकड़ाऊन के बीच जहां बाहरी राज्यों से हिमाचलियों को लेकर सात विशेष ट्रेन (Train) जिला ऊना (Una) में पहुंची थी। वहीं शनिवार शाम बाहरी राज्यों के लोगों को लेकर पहली विशेष ट्रेन वेस्ट बंगाल (West Bengal) के लिए रवाना हुई। यह श्रमिक ट्रेन ठीक 6 बजे जिला ऊना के अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन से करीब 800 यात्रियों को लेकर पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुई। 11 स्टेशनों से होती हुई यह ट्रेन रविवार रात्रि 11 बजकर 30 मिनट पर हावडा पहुंचेगी। वहीं लंबे समय से घर वापसी का इंतजार कर रहे लोग ट्रेन में बैठकर खुशी का अनुभव कर रहे थे।
पश्चिम बंगाल के लिए ट्रेन रवाना होने से पहले जिला प्रशासन ऊना (District Administration Una) ने सभी यात्रियों को खाने के पैकेट व पानी की बोतलें प्रदान कीं। अंब स्टेशन से ट्रेन के छूटते ही सभी अधिकारियों व स्टॉफ ने यात्रियों का तालियां बजाकर हौंसला बढ़ाया। इस दौरान डीसी ऊना संदीप कुमार, एडीसी अरिंदम चौधरी, एएसपी विनोद कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। रवाना होने से पहले सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की गई। अंब-अंदौरा से ट्रेन के पहिए घूमने के साथ ही पहले कोच से लेकर आखिरी कोच तक बैठे सभी यात्रियों के मुंह पर एक ही शब्द था थैक्सू सर। वहीँ डीसी ऊना संदीप कुमार ने बताया कि यात्रियों की अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग की गई। वहीँ, इन्हे खाने के पैकेट भी दिए गए। डीसी ऊना ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा ऊना से उत्तर प्रदेश के लिए भी एक ट्रेन प्लान की जा रही है।
- Advertisement -