Home » News » कहने को दिहाड़ीदार मजदूर और 40 Lakh भरा Tax, जानिए कैसे …
कहने को दिहाड़ीदार मजदूर और 40 Lakh भरा Tax, जानिए कैसे …
Update: Tuesday, January 30, 2018 @ 5:08 PM
नई दिल्ली। रोजाना दिहाड़ी लगाकर गुजर-बसर करने वाले एक मजदूर ने 40 लाख रुपए का आयकर रिटर्न भरा। इसके अलावा मजदूर ने खुद के पास 40 लाख रुपए की संपत्ति होने का भी जिक्र किया। वहीं जब मजदूर की हकीकत सामने आई तो सबके होश उड़ गए। मजदूर दिहाड़ी की आड़ में नशे के कारोबार में लिप्त था और इसी के चलते उसने इतनी संपत्ति बना रखी थी। बताया जा रहा है कि बेंगलुरू के मजदूर रचप्पा रांगा ने जब आयकर विभाग के पास रिटर्न दाखिल किया तो अधिकारियों ने उससे उसकी आय का विवरण मांगा।

इस दौरान मजदूर ने बताया कि उसने कनकपुरा रोड पर एक विला किराए पर लिया है। इसके अलावा अपने गांव में भी उसने कई तरह की संपत्ति बनाई है।
इतनी संपत्ति होने की जब मजदूर से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह मजदूरी की आड़ में नशे की अवैध तस्करी का कार्य करता है तथा इसी के चलते वह सालाना करोड़ों रुपए की कमाई करता है। लोगों को उस पर कोई शक न हो, इसके लिए दिखाने के लिए वह मजदूरी करता है। इसके बाद पुलिस ने जब आरोपी के घर की तलाशी ली तो उसके पास से 26 किलो गांजा और पांच लाख रुपये नकद भी बरामद किए गए।