- Advertisement -
नितेश सैनी/सुंदरनगर। नगर परिषद सुंदरनगर शहर में पिछले काफी लंबे समय से सीवरेज की सुविधा है लेकिन वार्ड नंबर-13 की इंदिरा आवास कॉलोनी में रहने वाले लोग खुले में शौच जाने को मजबूर हैं। इंदिरा आवास कॉलोनी में लगभग 70-80 लोग अपने परिवार सहित रहते हैं। जहां इन्हें शौचालय की सुविधा उपलब्ध नहीं मुहैया कराई गई हैं। शहर के बीचों बीच शौचालय के कॉलोनी का होना एसडीएम सुंदरनगर, नगर परिषद व अन्य संबंधित विभागों की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिए हैं।
खुले में शौच जाने से लोगों को तमाम बीमारियां हो रही हैं। इंदिरा आवास कॉलोनी के लोगों ने पिछले दो वर्षों से एसडीएम सुंदरनगर,नगर परिषद,अधिशाषी अभियंता सिंचाई एवं जन स्वास्थय मंडल सुंदरनगर,सहायक अभियंता प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड,वार्ड नंबर-13 की पार्षद पुष्पा देवी के साथ-साथ तत्कालीन मु यमंत्री वीरभद्र सिंह तक को इस समस्या को लेकर अवगत करवाया गया था।
लेकिन संबंधित अधिकारियों द्वारा आज दिन तक इस समस्या को लेकर कोई भी सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है। मसले पर सावल किए जाने पर एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने कहा कि वार्ड नंबर-13 के लोगों द्वारा समस्या को लेकर कार्यालय से किए गए पत्राचार की छानबीन की जाएगी और समस्या को लेकर यथासंभव मदद कर शौचालयों का निर्माण करवा दिया जाएगा। वहीं जिलाअधिकारी ने भी निर्माण करवाने का आश्वासन दे दिया है।
- Advertisement -