- Advertisement -
पांवटा साहिब। प्रदेश में नशे को खत्म करने के लिए सरकारी व निजी दोनों स्तरों पर मुहिम जारी है। इसी के तहत गांवों में खुले शराब के ठेकों के बंद करने में महिलाओं का अहम योगदान रहा है। पांवटा साहिब के निकटवर्ती खोदरी माजरी गांव में खुले शराब के ठेके को बंद करवाने के लिए वहा कि महिलाओं ने आज एक मुहिम शुरू की। इनके साथ में गांव के बुद्धिजीवी भी शामिल हुए। खोदरी माजरी की महिलाओं और ग्रामीणों ने शराब को ठेके का घेराव किया और नारेबाजी की।
जाहिर है कि पंचायत में पिछले कई दिनों ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। पूरी पंचायत में नशे के खिलाफ पहले तो रैली निकाली व महिलाओं ने ठेके का घेराव कर नारेबाजी की। महिलाओं का कहना है कि शराब के ठेके के कारण गांव में असामाजित तत्व बढ़ गए हैं। शराब पीने वाले शराब के ठेके के आसपास बैठे रहते हैं और इसी कारण गांव की महिलाओं व लड़कियों के वहां से आने जाने में कठिनाई होती है। महिलाएं ने प्रशासन से मांग की है कि शराब के ठेके को गांव से हटाया जाए।
- Advertisement -