- Advertisement -
ब्रिस्टल। दुनिया भर से रोजाना ही कई तरह के अजीबोगरीब मामले सामने आते रहते हैं। ताजा मामले में यहां पर रहने वाली एक महिला टीचर (29 साल) ने अपने 16 साल के नाबालिग छात्र के साथ प्लेन के टॉइलट में ऐसा काम किया कि अब वो मुसीबत में फंस चुकी है। दरअसल इस महिला टीचर ने छात्र के साथ प्लेन के टॉइलट में शारीरिक संबंध बनाए। पीड़ित छात्र ने बताया कि वह प्रेग्नेंट है, हालांकि वह अबॉर्शन करा लेगी।
बता दें कि छात्र द्वारा एक स्कूल ट्रिप से वापस लौटने के दौरान हुई इस घटना के लिए टीचर पर आरोप लगाए गए हैं। छात्र द्वारा बताया गया कि, ‘फ्लाइट के दौरान विलसन ने छात्र को इशारे से बुलाया, फिर दोनों ने प्लेन के टॉइलट में शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद वो वापस अपनी सीट पर जाकर बैठ गए और यह बात उन दोनों के ही बीच ही रही।’ मिली जानकारी के मुताबिक महिला टीचर और छात्र ने स्कूल ट्रिप के दौरान काफी वक्त साथ बिताया था। जिसके बाद ट्रिप से लौटते समय दोनों ने शराब भी पी रखी थी। महिला टीचर की पहचान विलसन के रूप में हुई है। फिलहाल यह मामला कोर्ट में है और सुनवाई जारी है।
- Advertisement -