- Advertisement -
ladies tortured old man Rajasthan जयपुर। कलियुग है भई घोर कलियुग। यह सिर्फ कहने की बात ही नहीं रह गई है। आए दिन ऐसी घटनाएं देखने -सुनने को मिलती हैं कि किसी का भी दिल दहल जाए।राजस्थान के जालोर में भी मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति को 3 औरतें बुरी तरह घसीटकर मारपीट करती नजर आ रही हैं। जी हां, यह औरतें कोई और नहीं उसी बुजुर्ग की बहू और पोतियां हैं। वीडियो में जिस वृद्ध को बुरी तरह घसीटा और पीटा जा रहा है, वह हालीवाव गांव निवासी भीयाराम विश्नोई हैं।
वीडिया वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही छह लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है। जालोर के हालीवाव गांव में घटित इस शर्मसार घटना का वीडियो व्हाट्सऐप से लेकर फेसबुक तक पूरे सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। कई लाख लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। मानवता और रिश्ते को शर्मसार करने वाला यह वीडियो देखकर आपके रोंगटे भी खड़े हो जाएंगे। एएसपी जालोर ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर इस वृद्ध की यह दुर्दशा की गई। वृद्ध भीयाराम ने चितलवाना पुलिस थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई। उनका हाडेचा सरकारी अस्पताल में मेडिकल भी करवाया गया है।
यह भी पढ़े : ठेके बंद करने का मामलाः सुप्रीम कोर्ट पहुंची Himachal सरकार, Review Petition दायर
- Advertisement -