- Advertisement -
घुमारवीं। उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत औहर के गांव रहिंया की एक महिला ने जहर निगल लिया। बताया जा रहा है कि रहिंया की 45 वर्षीय तृप्ता ने शनिवार रात को जहर निगल लिया, तबीयत खराब होने पर परिजन उसे घुमारवीं स्थित सिविल अस्पताल में ले आए, जहां से उसे आईजीएमसी के लिए रेफर कर दिया।
महिला ने आईजीएमसी पहुंचते ही दम तोड़ दिया। तृप्ता का पति पहले बैंक में नौकरी करता था और पिछले कुछ समय से घर पर था। तृप्ता की बेटी जमा दो व बेटा आठवीं कक्षा में पढ़ता है। इस संबंध मे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। महिला के जहर निगलने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
- Advertisement -