- Advertisement -
पांवटा साहिब। साहब एक तो पति शराब पीकर मारता है दूसरा आपकी Police शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं करती है। पति के जुल्मों-सितम की दास्तां लेकर DSP Paonta के पास पहुंची कमरऊ शिकांडो की पूनम ने रो-रोकर अपना दुखड़ा सुनाया। थाना पांवटा के तहत शिलाई क्षेत्र के तहसील कमरऊ (शिकांडो) निवासी पूनम देवी पत्नी राजेश ने DSP Paonta को इस बाबत शिकायत सौंपी है। पीड़िता ने बताया है कि उसका पति राजेश नशे की हालत में उसके साथ मारपीट करता है व उससे पैसों की मांग करता है, जिस बाबत उसने शिलाई थाना में बीते 13 अप्रैल को शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन शिलाई Police ने इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
पूनम ने बताया कि Police ने शिकायत के बाद उसका मेडिकल करवा कर जल्द ही उसके पति के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही थी, लेकिन इतने दिन बीतने के बाद भी न तो Police ने उसके पति राजेश से कोई पूछताछ की और न ही उसके द्वारा पेश किए गए गवाहों के बयान लिए गए हैं।
पूनम ने शिकायत में बताया कि शिकायत किए जाने के बाद भी उसके पति पर कोई कार्रवाई न होने के कारण उसके होंसले और ज्यादा बुलंद हो गए हैं। जिसके बाद उसका पति राजेश उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है और उसके भाई व पिता को झूठे मुकदमे में फसाने की भी बात कह रहा है।
पीड़िता ने इस बारे DSP Paonta को शिकायत सौंपते हुए अपील की है कि Police जल्द इस मामले में राजेश के खिलाफ कार्रवाई करें और इस मामले में किसी ईमानदार पुलिस अधिकारी को जांच सौंपी जाए। पीड़िता पूनम ने बताया कि उसकी शादी राजेश से पांच साल पहले हुई थी, उसके दो छोटे बच्चे भी है, जिसका पालन पोषण भी राजेश नहीं कर रहा है। उधर इस मामले में DSP Paonta प्रमोद चौहान ने बताया कि पीड़िता ने उन्हें मिलकर शिकायत सौंपी है तथा वे खुद शिलाई जा कर इस मामले की जांच करेंगे।
- Advertisement -