- Advertisement -
नई दिल्ली। काफी दिनों से तिहाड़ जेल में बंद सैक्स रैकेट डॉन सोनू पंजाबन (Sonu Punjaban) एक बार फिर से चर्चा में है। दरअसल मार्च में जेल में लगे एक मेडिकल कैंप में जांच के दौरान सोनू पंजाबन को कैंसर (Cancer) होने की आशंका जताई गई है। कैंप की इस रिपोर्ट के बाद से सोनू पंजाबन खौफ में बताई जा रही हैं। इस वजह से सोनू पंजाबन के वकील आरएम तुफैल ने हाईकोर्ट (High Court) में मेडिकल टेस्ट कराने के लिए अंतिरिम जमानत की मांग करते हुए याचिका दायर की।
जिसके बाद 31 मई को ही हाईकोर्ट ने उसे एक महीने की अंतरिम जमानत (Interim bail) दी है। हालांकि, अंतरिम जमानत दो महीने की मांगी गई थी। लेकिन हाईकोर्ट (High Court) ने एक महीने की ही मंजूर की है। वो भी 50 हजार रुपये के बॉन्ड के साथ। वहीं जेल अस्पताल ये भी तय नहीं कर पा रहा है कि सोनू को कैंसर है भी या नहीं। वहीं दूसरी तरफ जेल के अस्पताल में चले इलाज से जुड़े सभी दस्तावेज एम्स भिजवा दिए गए हैं। इन्हीं दस्तावेजों के आधार एम्स प्रशासन ने सोनू पंजाबन को जांच के लिए 28 जून की तारीख दी है। इसके कुछ दिन पहले मां के इलाज के लिए कोर्ट ने सोनू पंजाबन को एक सप्ताह की अंतरिम जमानत दी थी। बता दें कि सोनू पंजाबन पर 16 वर्षीय किशोरी को अगवा कर उससे जबरन देह व्यापार कराने का आरोप है।
- Advertisement -