-
Advertisement

Himachal की चर्चित Lady IPS Officer इल्मा अफरोज Tunnel के पार, कप्तानी तो मिली पर शीतमरुस्थल जाकर
Ilma Afroz : हिमाचल विधानसभा (Himachal Vidhan Sabha) के चल रहे बजट सत्र में विपक्ष के हल्ले से बचने के लिए आखिरकार चर्चित आईपीएस ऑफिसर इल्मा अफरोज (IPS officer Ilma Afroz) को कप्तानी तो मिल गई पर टनल के उस पार। इसे कांग्रेस एमएलए से टकराव का साइड इफेक्ट कह सकते हैं कि एक दबंग लेडी आईपीएस ऑफिसर को अटल टनल के उस पार लाहुल-स्पीति का एसपी (SP of Lahaul-Spiti) लगाया गया है। बद्वी में रहते हुए इल्मा अफरोज का कांग्रेस एमएलए रामकुमार चौधरी (Congress MLA Ramkumar Chaudhary) से टकराव चल रहा था,जिसके चलते ही वह बीते वर्ष आधी रात को बद्वी (Baddi) छोड़कर चली गई थी। उसके बाद से अब जाकर इल्मा अफरोज को कप्तानी मिल पाई है।
अवैध खनन मामले में MLA की पत्नी के ट्रकों के काटे थे चालान
महिला एसपी इल्मा अफरोज (Ilma Afroz) और दून विधायक राम कुमार चौधरी (Doon MLA Ram Kumar Chaudhary) में कुछ महीनों से तकरार चल रही थी। विधायक की पत्नी के ट्रकों के चालान भी बद्दी पुलिस ने अवैध खनन मामले में काटे थे। वहीं, विधायक ने एसपी पर जासूसी करवाने के भी आरोप लगाए थे और विधानसभा से प्रिवलेज मोशन दिलवाया था। 7 नवंबर 2024 को शिमला में एसपी की आलाधिकारियों से मीटिंग हुई थी और इस दौरान एकाएक ही एसपी अपना सामान समेट कर यूपी (UP) अपने घर चली गई थी। उसके बाद से उनके वापस लौटने से लेकर अब जाकर उन्हें तैनाती दी गई है।
-राहुल कुमार