-
Advertisement
महाशिवरात्रिः मंडी में निकली लघु जलेब, प्राचीन हवन कुंड में किया हवन
मंडी। महाशिवरात्रि के मौके पर छोटी काशी के नाम से विख्यात मंडी शहर में जिला प्रशासन की तरफ से बड़े हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्राचीन परंपरा के अनुसार एक लघु जलेब (शोभायात्रा) भी निकाली गई। राज माधव राय के बाहर प्राचीन हवन कुंड में इस बार 5 पंडितों ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन का किया। इसमें डीसी मंडी अरिंदम चौधरी पत्नी सहित शामिल हुए। उनके साथ रितिका जिंदल, नगर निगम की मेयर दीपाली जसपाल डिप्टी मेयर वीरेंद्र भट्ट, सर्व देवता समिति के प्रधान शिवपाल शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी और अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- महाशिवरात्रिः भोलेनाथ के रंग में रंगी छोटी काशी ,मंदिर में लगी भक्तों की लंबी कतारें
डीसी ने टारना माता मंदिर में बड़ा देव कमरुनाग व टारना माता की भी पूजा अर्चना की। इसके बाद राज माधव राय मंदिर से लेकर बाबा भूतनाथ मंदिर तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें तीन देवी-देवताओं ने शिरकत की। शोभायात्रा में सबसे पहले होमगार्ड बैंड, पुलिस की टुकड़ियों ने भाग लिया। इसके उपरांत बाबा भूतनाथ मंदिर में डीसीअरिंदम चौधरी ने विधिवत पूजा अर्चना कर, जारी हवन में पूर्णाहूति डाली। महंत देवानंद सरस्वती ने बताया कि रियासत काल से ही बाबा भूतनाथ मठ मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर हवन यज्ञ का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि उपायुक्त मंडी में प्राचीन काल से चली आ रही परंपराओं का निर्वहन कर हवन यज्ञ में पूर्णाहुति डाली।

छोटी काशी मंडी में इस बार अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 19 से 25 फरवरी तक मनाया जा रहा है। कल सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के शुभारंभ के मौके पर पहली जलेब में शिरकत करेंगे। जलेब के उपरांत सीएम पड्डल मैदान में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के मेले का विधिवत शुभारंभ करेंगे। इसके उपरांत सीएम अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में भी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। मंडी में होने वाले शिवरात्रि महोत्सव के अनूठे संगम में जनपद के सैकड़ों देवी देवता यहां पहुंचकर शिवरात्रि की शोभा बढ़ाते हैं। अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में शिरकत करने के लिए बीते रोज से ही जनपद में देवी देवताओं का आगमन जारी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
