-
Advertisement
Lahaul | Sheri Jach Mela | Himachal |
केलांग। हिमाचल प्रदेश के लाहुल घाटी के तिंदी गांव में दो दिवसीय शेरी जाच मेला धूमधाम से मनाया गया। शेरी जाच मेला खेतों में फसल के सारे काम खत्म करने के बाद मनाया जाता है । गांव वाले इस परंपरा का निर्वहन वर्षो से करते आ रहे हैं। मेले को मां भगवती के आंगन में मनाया जाता है । मेले में गुर द्वारा देव खेल होता है । इसी दौरान गुर साल भर के लिए भविष्यवाणी करते हैं कि आने वाले साल में फसलें कैसी होगी,इसके साथ ही ये भी बाते हैं कि किसी तरह की कोई बीमारी या अन्य परेशानी तो नहीं होगी। देखें केलांग से रंजीत लाहौली की ये रिपोर्ट