-
Advertisement
Lahaul | Temperature | Himachal |
/
HP-1
/
Oct 11 20243 months ago
केलांग। हिमाचल प्रदेश के लाहुल में अक्टूबर महीने में गर्मी ने कई वर्षों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस साल लाहुल घाटी में अक्टूबर महीने में भी इतनी गर्मी है कि लोग आजकल कमीज और टी.शर्ट में घूम रहे हैं । लाहुल में आमतौर पर अक्टूबर महीने में लोग गर्म कपड़े पहनना शुरू कर देते थे, साथ घरों में तंदूर जलाना शुरू हो जाता था। लेकिन अबकी बार ऐसा कुछ नहीं हैं,सर्दी नाम जैसी कोई बात नजर ही नहीं आ रही है। केलांग से रंजीत लाहौली की देखें ये रिपोर्ट
Tags