- Advertisement -
Car Accident : कुल्लू। जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के शूलिंग नाले में एक गाड़ी के गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब एक गाड़ी (एचपी-66-2573) केलांग से मनाली की ओर जा रही थी कि अचानक शूलिंग नाला के पास चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा, जिसके चलते गाड़ी नाले में जा गिरी और चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की सहायता से शव को नाले से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल केलांग पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा। डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि मरने वाले की पहचान 23 वर्षीय भीम सिंह पुत्र बलदेव निवासी भुंतर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि हादसा कैसे हुआ इसकी पुलिस छानबीन करने में जुट गई है।
- Advertisement -