हेलीकॉप्टर उड़ानों में हो रहे भेदभाव पर लाहुल कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
Update: Saturday, March 2, 2019 @ 4:38 PM
कुल्लू। हेलीकॉप्टर उड़ानों में हो रहे भेदभाव पर
कांग्रेस कमेटी
लाहुल-स्पीति ने प्रदेश सरकार व कैबिनेट मंत्री राम लाल मार्कंडेय के खिलाफ कुल्लू में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदेश सरकार व मार्कंडेय के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। पूर्व विधायक रवि ठाकुर की अध्यक्षता में डीसी कुल्लू यूनुस के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर सरकार को उचित निर्देश देकर लाहुल- स्पीति व कुल्लू में फंसे लोगों को उचित हवाई उड़ानों से आरपार पहुंचाने की मांग की।
पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि घाटी में बिना बिजली, पानी,सड़क,दूर संचार सेवाएं ठप्प होने से हालात खराब है। अभी भी लाहुल स्पीति में करीब 600 लोग कुल्लू के लिए हवाई उड़ानों का इंतजार कर रहे है। इनमें से सैकड़ों बीमार है ,जो ईलाज के लिए कुल्लू आना चाहते है। सरकार की अनदेखी से आज लाहुल स्पीति के लोगों को हवाई सुविधा नहीं मिल रही है और वहीं किसानों,बागवानों के साथ सरकार ने भद्दा मजाक किया है और प्रदेश सरकार बर्फबारी से सेब व आलू की फसलों का 25 रुपये प्रति किसान मुआवजा देकर उनका मजाक उड़ाया है।
पूर्व विधायक कहा कि सरकार को लाहुल की जनता के लिए नियमित हेलीकॉप्टर उड़ानों का प्रबंध करना चाहिए। उन्होंने राज्यपाल से मांग की है कि घाटी के लोगों के आने-जाने के लिए सेना का हेलीकॉप्टर उपलब्ध करवाया जाए और रोहतांग टनल से आवाजाही के लिए इजाजत दी जाए। उन्होंने
सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक सरकार घाटी के लिए नियमित हेलीकॉप्टर उडानें नहीं करती वो ढालपुर मैदान में धरने पर बैठेंगे।