- Advertisement -
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के हरदोई में गुरुवार को एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी कहा था कि, उत्तर प्रदेश ने उन्हें गोद लिया है। इसी बात पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए Tweet किया है। अपने Tweet में लालू ने मोदी से ‘अब न हंसाने’ का निवेदन किया है। लालू ने बिना नाम लिए Tweet कर लिखा, “पंजाब में खून का बेटा और उत्तर प्रदेश में दत्तक पुत्र। गजब है रे भाई..इतना मत हंसाओ”। बता दें कि बीते कल हरदोई में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, “भगवान कृष्ण यूपी की धरती में पैदा हुए और गुजरात में कर्मभूमि बनाई। मैंने गुजरात में जन्म लिया और मुझे यूपी ने गोद लिया है। यह मेरी कर्मभूमि है, मेरा माई-बाप है। मैं ऐसा बेटा नहीं हूं, जो यूपी छोड़ दूं। गोद लिया बेटा भी माई-बाप की चिंता करेगा और यहां की स्थिति बदलने का कर्तव्य निभाएगा।”
- Advertisement -