- Advertisement -
शिमला। पहाड़ी गांधी बाबा कांशी राम की 138वीं जयंती पर सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने कहा कि पहाड़ी गांधी स्मारक (Memorial) बनाने की गत वर्ष की गई घोषणा के अंतर्गत मकान तथा भूमि के अधिग्रहण (Acquisition Of Land) की प्रक्रिया आरंभ की गई है। सीएम जयराम ठाकुर ने आज यहां पहाड़ी गांधी बाबा कांशीराम की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि उनका पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित रहा। उन्होंने कहा कि बाबा कांशीराम ने गीतों व कविताओं के माध्यम से स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए जन जागरण अभियान चलाया। उनका पूरा जीवन जेल में बीता और आजादी मिलने तक काले कपड़े पहनने का व्रत लिया।
उनहोंने कहा कि हिमाचल कला संस्कृति एवं भाषा अकादमी द्वारा प्रतिवर्ष 11 जुलाई को पहाड़ी गांधी बाबा कांशीराम जयंती समारोह का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस वर्ष कोरोना (Corona) महामारी के कारण उनकी जयंती फेसबुक के माध्यम से आयोजित की जा रही है।
- Advertisement -