Home » हिमाचल •
सोलन » सोलन : खेतों के बीच जबरदस्ती सड़क बना रहे भू माफिया, लामबंद हुए ग्रामीण
सोलन : खेतों के बीच जबरदस्ती सड़क बना रहे भू माफिया, लामबंद हुए ग्रामीण
Update: Thursday, November 29, 2018 @ 10:09 AM
सोलन। प्रदेश के सोलन जिले में कुछ भू -माफिया अपने निजी स्वार्थ के लिए एम्बुलेंस रोड़ के नाम पर कृषि योग्य भूमि के बीच से जबरदस्ती सड़क बनाना चाह रहे हैं। जिसके खिलाफ सोलन के साथ लगती ग्राम पंचायत कोठोँ में कुंदला गांव सहित चार अन्य गांव के लोग लामबंद हो गए हैं। बुधवार को ग्रामीणों ने बीजेपी सचिव सुनिल ठाकुर, कोठो पंचायत के पूर्व प्रधान चरण सिंह ठाकुर व सुंदर सिंह ठाकुर सहित पूर्व बीडीसी सदस्य मदन ठाकुर के नेतृत्व में एसडीएम सोलन रोहित राठौर को ज्ञापन सौंपा।
बीजेपी सचिव ने बताया काटे गए 200 पेड़
गांव और आस पास रहने वाले लोगों का कहना है कि कुछ भू -माफिया अपने निजी स्वार्थ के लिए एम्बुलेंस रोड़ के नाम पर सड़क बनाना चाहते है जबकि यह कुंदला गांव दोनों ओर से सड़क से जुड़ा हुआ है। उनका कहना है कि चौई से इस सड़क का निर्माण होने से उनकी कृषि योग्य भूमि बर्बाद हो जाएगी क्योंकि चौई के दोनों ओर उनकी जमीनें लगती है। कुंडला गांव के स्थानीय निवासी और बीजेपी सचिव ने मिडिया से बात करते हुए बताया कि कुछ समय पहले उनके गांव में करीब 200 पेड़ काटे गए थे और वन विभाग ने इस मामले की शिकायत पुलिस से भी की थी।
उन्होंने कि यदि सरकार सड़क बनाने की इजाजत देती है तो कुंदला, कोठों, धरांजी व मझगांव के लोगों को काफी नुकसान होगा क्योंकि इस चौई से इन गांव भूमि की सिंचाई करने वाली बंदोबस्ती कुहल गुजरती जो आंजी से शुरू होकर कुंदला, धरांजी, कोठों और मझगांव को जाती है। सबसे बड़ी बात यह है कि ग्राम पंचायत कोठो ने इस रोड़ के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया है।