- Advertisement -
ऊना। ऊना के लोगों को इलाज के लिए अब बाहर नहीं जाना होगा। पीजीआई चंडीगढ़ के सैटेलाइट केंद्र के लिए जिला प्रशासन ने सोमवार को 402 कनाल भूमि हस्तांतरित कर दी। यह केंद्र ऊना के मलाहत में स्थापित होगा। ऊना के उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने जमीन हस्तांतरण का पत्र पीजीआई चंडीगढ़ की टीम को सौंपा।
इससे पहले पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने सैटेलाइट केंद्र के लिए चिन्हित जमीन को देखा। इसके बाद उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने चिन्हित भूमि को हस्तांतरित करने का पत्र पीजीआई की टीम को सौंपा। टीम में माईक्रो बॉयोलॉजी के हेड डॉ. अरूण आलोक चक्रवर्ती, सायकोलॉजी विभाग के हेड डॉ. आरके सहगल, अस्पताल प्रशासन विभाग के प्रो. विपिन कौशल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती भी इस मौके पर मौजूद थे।
आपको बता दें कि ऊना के लिए पीजीआई चंडीगढ़ का सैटेलाइट केंद्र लगभग 500 करोड़ रूपये में बनेगा। केंद्र के लिए जमीन हस्तांतरित हो जाने से अब इसका शिलान्यास कार्य भी जल्द होने की संभावना है। ऊना में इस केंद्र के स्थापित हो जाने से लोगों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाओं के प्रदेश से बाहर का रूख नहीं करना पड़ेगा।
- Advertisement -