- Advertisement -
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus)के चलते पूरे देश भर में लॉक डाउन (Lockdown)के निर्देश जारी किए गए हैं ऐसे में नोएडा के गौतमबुद्ध नगर जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने मकान मालिकों (Landlords)को उनके किराएदारों से एक महीने के बाद ही किराया लेने के आदेश जारी किए हैं। गौर, हो उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा नोएडा में भी कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।
यूपी के 75 में से 12 जिलों में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus)से संक्रमित होने के मामले सामने आए हैं। इन जिलों में लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, नोएडा, कानपुर, वाराणसी, मुरादाबाद, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, जौनपुर, शामली और बागपत का नाम शामिल हैं। इनमें से ज्यादा 18 केस नोएडा में सामने आए हैं, जबकि आगरा में 10 और लखनऊ में 8 मामलों की पुष्टि हुई है।
- Advertisement -