- Advertisement -
सोलन। भारी बारिश के कारण कालका-शिमला रेल मार्ग एक बार फिर से बाधित हुआ है। इस मार्ग पर ट्रैक पर भूस्खलन (Landslide) के चलते मलबा गिरने के कारण रेल यातायात बाधित हुआ है। धर्मपुर-सनवारा के बीच में रेलवे ट्रैक पर भारी मात्रा में मलबा गिर जाने के कारण इस रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है। मलबा (Debris) गिरने की सूचना मिलने के बाद रेलवे विभाग के कर्मचारी ट्रक से मलवा हटाने के लिए मौके की ओर रवाना हो चुके हैं।
मानसून में कालका-शिमला रेल मार्ग (kalka shimla railway track) बार-बार मलबा गिर रहा है, जिसके चलते यह मार्ग बाधित हो रहा है। ट्रेनों में आने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ दिनों पहले ही परवाणू के नजदीक भारी मात्रा में मलबा आने के कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया था।
- Advertisement -