चंबा: सेकेंड भर के फासले से गुजरी मौत, चलती सूमो पर गिरा मलबा
Update: Sunday, December 23, 2018 @ 9:47 PM
चंबा। प्रदेश के पुलिस थाना भरमौर तथा उपमंडल चंबा के तहत आने वाले दुनाली में एक बड़ा हादसा होते होते बचा। हादसे के वक्त सूमो में कुल तीन लोग सवार थे। जानकारी के मुताबिक दुनाली के बतोट रोड़ पर करीब 6.30 बजे चलती गाड़ी पर मलबा आ गिरा। गनीमत यह रही कि सूमो का पिछला हिस्सा ही भूस्खलन की चपेट में आया, जिसके कारण सभी यात्री सुरक्षित बच गए।
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस चौकी गैहरा की टीम मौके पर पहुंच गई। बतोट सड़क पर हुए इस हादसे में कुछ सेकेंड के फर्क के कारण यात्री बच पाए। सूमो का पिछला भाग भूस्खलन की जद में आने से क्षतिग्रस्त हो गया है। गनीमत ये कि वाहन में सवार किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई।
पुलिस थाना भरमौर के एसएचओ नितिन चौहान ने बताया कि गैहरा चौकी से पुलिस टीम स्पॉट पर गई है. उनसे मिली जानकारी के अनुसार सभी यात्री सुरक्षित हैं। एसडीएम चंबा दीप्ती मंढोत्रा ने भी मामले की पुष्टि की है.