-
Advertisement
Landslide से चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे हुआ बाधित, औट टनल में भरा पानी
मंडी। हिमाचल प्रदेश ( Himachal Pradesh) में मानसून के चलते बारिश से कई स्थानों पर भारी नुकसान हुआ है। भूस्खलन ( Landslide) के चलते कई मार्गों पर आवाजाही पर भी असर पड़ा है। इसी के साथ ही औट टनल के पास भी पहाड़ी से भारी मात्रा में पानी आ गया था। चंडीगढ़- मनाली नेशनल हाइवे( Chandigarh- Manali National Highway) पर तीन स्थानों पर भारी भूस्खलन हुआ है। उधर औट टनल ( Aut Tunnel)के पास भी पहाड़ी से भारी मात्रा में पानी आ गया, जिसके चलते टनल में पानी भर गया है। पंडोह से औट के बीच हणोगी, दवाड़ा व रैन्सनाला में भूस्खलन होने से भारी मलबा सड़क पर आ गया है। एनएच पर मलबा आने के कारण यातायात भी बाधित हो गया है। हालांकि इससे अभी तक जान माल का कोई नुकसान नही हुआ हैं। यातायात बाधित होने के कारण दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई है।
ये भी पढ़ेः Kullu : गड़सा घाटी में फटा बादल, भारी मलबे और पानी से निहारगडू तीर्थ स्थान तबाह
कुछ दिन पहले ही हणोगी माता मंदिर के पास गाड़ियों पर बड़ी चट्टानें गिरने से दो लोग अपनी जान गवां बैठे थे। औट थाना प्रभारी ललित महंत ने बताया है कि एनएच को जल्दी खोलने का कार्य आरंभ कर दिया गया है। मौके पर एफ्कॉन कंपनी की मशीनरी मलवा हटाने के लिए लगा दी है। जैसे ही रास्ता पूरी तरह ठीक होगा यातायात खोल दिया जाएगा। इसी के साथ ही औट टनल के पास भी पहाड़ी से भारी मात्रा में पानी आ गया था। औट टनल में पानी ही पानी भर गया है। जिस कारण भी रास्ता बंद था। औट थाना प्रभारी ललित महंत ने बताया कि पानी निकासी का कार्य भी जारी है।