-
Advertisement
चंडीगढ़-मनाली एनएच पर मलबे की चपेट में आई थार, बाप और बेटा थे सवार
Landslide on Chandigarh-Manali NH: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे (Chandigarh-Manali NH) पर पंडोह( Pandoh) के पास 9 मील में पहाड़ी से एक बार फिर भारी मात्रा में मलबा आ गया, जिसते चलते मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे को एकतरफा यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है। बारिश के चलते बीती रात करीब 1 बजे 9 मील में पहाड़ी से लैंडस्लाइड(Landslide) हुआ और भारी मात्रा में मलबा हाईवे ( NH) पर आ गया, जिससे दलदल जैसी स्थिति बन गई। इस दौरान एक थार जीप (THAR)भी मलबे की चपेट में आ गई। इस जीप में बाप और बेटा सवार थे, जिन्होंने भाग कर अपनी जान बचाई।
वहीं एनएच बंद होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं, जिसके चलते लोगों को पूरी रात अपने वाहनों में व्यतीत कर करनी पड़ी। सुबह लगभग 5 बजे बारिश रुकने के बाद रास्ता खोलने का कार्य आरम्भ हुआ। लगभग 8.30 बजे थार गाड़ी को जेसीबी ( JCB) की सहायता से मलबे से बाहर निकाला गया और लगभग 9 बजे हाईवे को एक तरफा बहाल किया गया। इसके बाद भी लगभग 11 बजे तक दोनों तरफ गाड़ियों का लम्बा जाम देखने को मिला जोकि करीब 5 किलोमीटर था। इस कारण वाहनों चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। एएसपी सागर चंद्र ने बताया कि रात के समय और खास कर बारिश के दौरान इस मार्ग पर सफर करने से परहेज करें, क्योंकि इस मार्ग पर कहीं से पत्थर गिरने की संभावना बनी रहती है।
नितेश सैनी