- Advertisement -
नाहन। नाहन-शिमला नेशनल हाईवे पच्छाद के पानवा के समीप भारी भूस्खलन से बंद हो गया है। इसके चलते नाहन, सोलन और शिमला की ओर जाने वाले वाहनों का मार्ग के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया है।
प्रदेश की राजधानी शिमला से जोड़ने वाली इस महत्वपूर्ण सड़क पर पिछले पांच घंटे से आवाजाही बंद है। हालत यह है कि कई स्थानों पर एनएच पर बड़े-बड़े पत्थर गिरे हुए हैं। पानवा के समीप मार्ग पूरी तरह बंद हो चुका है। लोगों के अनुसार बड़े-बड़े पत्थर गिरे होने के कारण हाईवे को खोलने में समय लग सकता है।
बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे पर पानवा के समीप गुरुवार तड़के करीब 3 बजे के आसपास बंद हो गया। एनएच पर हुए भारी भरकम भूस्खलन की जानकारी लोगों ने नाहन नेशनल हाईवे डिवीजन के अधिकारियों को दी। बावजूद इसके भी देरी से हाईवे को खोलने के लिए मात्र एक मशीन भेजी गई है। ऐसे में यात्रियों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है।
फिलहाल वैकल्पिक तौर पर सोलन व शिमला जाने के लिए छोटे वाहनों के लिए रास्ता खोला है। नेशनल हाईवे नाहन डिवीजन के एक्सईएन वीके अग्रवाल ने बताया कि जैसे ही हाईवे बंद होने की सूचना मिली। जेसीबी मशीन भेज कर हाईवे को खोलने का कार्य शुरू करवा दिया गया है।
- Advertisement -