-
Advertisement
Landslide: शिल्ला में दरकी पहाड़ी, पांवटा साहिब-शिलाई-गुम्मा एनएच पर जाम
Landslide: एचके पंडित/ पांवटा साहिब। सिरमौर जिला के तहत पांवटा साहिब-शिलाई-गुम्मा नेशनल हाईवे-707 (Paonta Sahib-Shillai-Gumma National Highway-707) शिल्ला के समीप भारी भूस्खलन (Landslide) से बंद हो गया है। पिछले कई घंटों से यह हाइवे बंद है। इससे सड़क के दोनों ओर लंबा जाम (Traffic Jam) लगा है। सरकारी और निजी बसों समेत छोटे-बड़े दर्जनों वाहन जाम में फंसे हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, शिल्ला के समीप रात के वक्त पहाड़ी दरकने से हाइवे बंद हो गया। इससे सुबह के समय स्कूल पहुंचने में छात्रों दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं, कामकाजी लोग भी वक्त पर गंतव्य तक नहीं पहुंच सके। बताया जा रहा है कि पिछले तीन-चार दिन से हाइवे पर इसी जगह भूस्खलन (Landslide) हो रहा है। सोमवार की मध्यरात्रि के समय हाइवे पर भारी लैंड स्लाइड हुआ। जहां बड़े पत्थर आ गिरे।
हालांकि, सड़क को खोलने के लिए जेसीबी (JCB)लगा दी है। उम्मीद है कि दो से तीन घंटे के भीतर हाइवे बहाल हो जाएगा। बहरहाल, शिलाई और पांवटा साहिब की ओर जाने वाले यात्रियों के साथ साथ वाहन चालक पिछले कई घंटे से दिक्कतें झेल रहे हैं। लोग सड़क बहाल होने का इंतजार कर रहे हैं।