- Advertisement -
रोहड़ू। उपमंडल रोहड़ू (Rohru) के बढियारा में सड़क पर अचानक भूस्खलन हो गया। जिसकी चपेट में सड़क पर जा रही एक गाड़ी (Vehicle) आ गई। जिससे गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा है। हालांकि गाड़ी सवार सुरक्षित बताए जा रहे हैं। भूस्खलन के कारण बढियारा से सीमा सड़क वाहनों के लिए बंद हो गई है। बताया जा रहा है कि यहां थोड़ी थोड़ी देर में चट्टान से लगातर पत्थर गिर रहे हैं।
- Advertisement -