-
Advertisement
Shimla और Sirmaur से मंडियों में पहुंच रहे मटर, दाम गिरने से किसान दुखी
शिमला। देशभर में लॉकडाउन के दौरान भले ही किसानों (Farmers) को छूट मिली है लेकिन उन्हें फिर भी नुकसान तो उठाना ही पड़ रहा है। मंडियों में ऊपरी शिमला और सिरमौर के गिरिपार इलाकों से मटर की खेप पहुंचना शुरू हो गई है। ठियोग और करसोग क्षेत्रों से अधिक मात्रा में मटर मंडियों में पहुंच रहा है। अप्रैल माह के पहले हफ्ते के मुकाबले सभी मंडियों में मटर की आमद में बढ़ोतरी हुई है। एक अप्रैल से अब तक ढली सब्जी मंडी से ही करीब 130 टन मटर दिल्ली की आजादपुर मंडी में भेजा जा चुका है वहीं, छोटी मंडियों में भी मटर की आमद बढ़ने लगी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
शिमला (Shimla) से रोजाना दस से पंद्रह ट्रक दिल्ली भेजे जा रहे हैं। सरकार की ओर से किसानों को अपने उत्पादों को छोटे-बड़े सभी प्रकार के वाहनों से मंडियों तक ले जाने के लिए खुली छूट दी गई है देशभर में लॉकडाउन से बाहरी राज्यों में सब्जियों की कम डिमांड है जिस कारण किसानों को उम्मीद के मुताबिक मटर के दाम नहीं मिल पा रहे हैं। ढली मंडी में मटर 20 से 25 रुपये किलो बिक रहा है। किसानों ने बताया कि इस साल मटर की पैदावार और सीजन के मुकाबले अधिक है लेकिन दाम नहीं मिल रहे हैं। अभी तक ढली में 20 से 30 रुपये प्रति किलो से अधिक दर से मटर नहीं बिक सका है। बीते वर्षों में मटर 50 से 80 रुपये किलो तक बिका था।