- Advertisement -
कल मैंने काली मिर्च खरीदी और
अंधेरे का फायदा उठाते हुए
दुकानदार को फटा हुआ नोट दे आया!
वापस घर आया तो घरवाले बोले-
ये पपीते के बीज क्यों उठा लाए…!!!
पति – मारा क्यों?
पत्नी – तुम्हारी जेब से एक कागज मिला है,
जिसपर शबनम लिखा है।
पति – अरे मैंने पिछले हफ्ते जिस घोड़ी पर
रेस में दांव लगाया था, उसका नाम शबनम था।
पत्नी – सॉरी…
अगले दिन पत्नी ने पति को फिर से बेलन मारा…
पति – अब क्यों मारा?
पत्नी – तुम्हारी घोड़ी का फोन आया था…!!!
जहां सिक्का डालने से मन की मुराद
पूरी हो जाती थी…!
पहले पति ने सिक्का डाला, फिर पत्नी
जैसे ही सिक्का डालने गई तो
पैर फिसल गया और वो कुएं में गिर गई!
पति की आंखों में आंसू आ गए,
ऊपर देखते हुए बोला- हे भगवान,
इतनी जल्दी सुन ली…!!!
बताओ तुम इतिहास पुरूष में सब से ज्यादा किससे नफरत करते हो?
बच्चा : राजा राम मोहन राय से
अध्यापक- क्यों?
बच्चा- उन्होंने ही बाल विवाह बंद करवाया था
वरना आज हम भी बीवी बच्चे वाले होते!
- Advertisement -