- Advertisement -
संता: ये खाने से क्या होता है?
आदमी: दिमाग तेज होता है.
संता: कैसे?
आदमी: अच्छा ये बताओ कि एक किलो चावल में कितने दाने होते हैं?
संता: पता नहीं.
(आदमी ने उसे अखरोट खिलाया फिर पूछा…)
आदमी: बताओ एक दर्जन में कितने केले होते हैं?
संता: 12
आदमी: देखा, दिमाग तेज हुआ ना!!
विषय था ‘बड़ी होकर क्या बनना चाहोगी?’
एक लड़की ने लिखा: मैं चाहती हूं कि मेरे दो बच्चे हों,
मेरी शादी हो और मेरा पति मुझे बहुत प्यार करे.
टीचर ने कॉपी चेक करने के बाद टिप्पणी लिखी:
जो कुछ भी करो,
कम से कम सिलसिलेवार तो करो….
पतियों को भी बोलने की आजादी होनी चाहिए…!!!
.
पत्नी (हंसते हुए) – देखो वो भी बेचारा लिख ही पाया,
बोल नहीं पाया…!!!
जब तुम बड़े हो जाओगे,
तो इस फोटो को देखकर कहोगे….
.
ये रहा राजू जो अमेरिका चला गया….
.
ये रहा रवि जो लंदन चला गया….
.
और ये रहा नन्दू जो यहीं का यहीं रह गया…
.
.
ये बात सुनकर नन्दू बोला- और ये रही
हमारी मैडम, जिनका देहांत हो गया…
.
दे चप्पल…दे चप्पल…
चलिए, घर चल कर मैं आपकी चोट पर मरहम लगा दूंगी।
पति : पर मुझे चोट कहां लगी है?
पत्नी: अभी हम घर भी कहां पहुंचे हैं?
विद्यार्थीः पैसा.
टीचर:- गलत, मै दिमाग चुनती
विद्यार्थीः- आप सही कह रही हो मैडम,
जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है ……………
दे थप्पड़ दे थप्पड़…
- Advertisement -