- Advertisement -
पतिः जब तुम्हारे पास ड्राइविंग लाइसेंस था
तो फिर तुम्हारा चालान क्यों कटा?
पत्नीः उसमें मेरी फोटो अच्छी नहीं थी,
इसलिए पुलिसवालों को दिखाया ही नहीं।
संता – मुझे लोन चाहिए…
बैंक अधिकारी – बैंक में खाता है…?
संता – अभी तो घर पे ही खाता हूं…
लोन दे दोगे तो बैंक में खा लिया करूंगा !!!
पत्नी (गुस्से में ): मैं घर छोड़ कर जा रही हूं
पति (गुस्से में ): हां “जान ” छोड़ो अब
पत्नी : बस आपकी यही “जान ” कहने की आदत ना हमेशा मुझे रोक लेती है
शरबत बनाने के लिए नींबू नहीं है, क्या करूं?
मैडम – अरे डरता क्यों है,
न्यू विम बार में 100 नींबुओं की शक्ति है,
डाल दे दो बूंद…!!!
पत्नी – क्या गुरूजी ने रोमांस करने के लिए कहा है?
पति – नहीं रे पगली, उन्होंने तो कहा है कि अपने दुख खुद उठाओ…!!!
- Advertisement -