-
Advertisement
पति और पत्नी में झगड़ा चल रहा था…
जीजा ने साली को बताया ‘पतिदेव’ का असली मतलब…
जीजा ने साली को बताया क्या होता है ‘पतिदेव’ का असली मतलब
जीजा ने अपनी साली को समझाया कि
जो अमृत पीते हैं, उन्हें देव कहते हैं
जो विष पीते हैं, उन्हें महादेव कहते हैं
और जो गुस्सा पीते हैं, उन्हें ‘पतिदेव’ कहते हैं।
बीवी – अगर मैं खो गई तो तुम क्या करोगे?
गोलू – अखबार में इश्तेहार दूंगा।
बीवी (खुश होकर) – तुम कितने अच्छे हो, क्या लिखोगे…?
यमराज (औरत से) – चलो, मैं तुम्हें लेने आया हूं…!
औरत – बस दो मिनट दे दो…!
.
यमराज – दो मिनट में ऐसा क्या कर लोगी…?
.
औरत – फेसबुक पर स्टेटस डालना है, ‘Traveling to yamlok’!
.
यह सुनकर यमराज ही हो गए बेहोश…!
पति और पत्नी में झगड़ा चल रहा था…
पति – तुमसे शादी करने से अच्छा, तो
मैं कुंवारा ही रहता…!
.
पत्नी – मैंनें भी अपनी मां की बात
मान ली होती तो अच्छा होता…!
.
पति – क्या कहती थी तुम्हारी मां…?
.
पत्नी – कहती थी, मत कर इस लड़के से शादी…!
.
पति – हे भगवान, मैं आज तक उस भली औरत को
बुरा समझता रहा, जो मुझे बचाना चाह रही थी…!
गर्लफ्रेंड (अपने अंधे ब्वॉयफ्रेंड से) ….
काश तुम देख सकते कि मैं कितनी खूबसूरत हूं….
.
अंधा प्रेमी – रहने दे…!
इतनी खूबसूरत होती,
तो क्या आंख वाले तुझे मेरे लिए छोड़ देते।
अंधा हूं, पागल नहीं…!
पत्नी – आज मैंने पेपर में पढ़ा कि शराब पीने से लीवर खराब हो जाता है,
बंद कर दो प्लीज…!
.
पति – तुम कहती हो तो कर देता हूं…!
.
पत्नी – कितने अच्छे हो तुम…?
.
पति (कुछ देर बाद) – हां, मैंने पेपर वाले से बात कर ली, कल से पेपर नहीं डालेगा…!
पति आधी रात को अपनी मोटी बीवी को जगा कर बोला…!
घुट-घुट कर मरना सही है या फिर
एकदम से मर जाना…?
.
पत्नी – एकदम से मर जाना अच्छा होता है…!
.
पति – तो अपनी दूसरी टांग भी मेरे ऊपर रखे दे
और किस्सा खत्म कर मेरा…!
दो दोस्त शराब पीने के बाद…
सिगरेट पीते हुए और गुटखा मुंह में दबाए हुए
बहुत ही गंभीर मुद्रा में बात कर रहे थे कि…
पिज्जा मत खाया कर बे…
मैदा होता है, बहुत नुकसान करती है शरीर को…!
लड़की – यार, बस स्टॉप पर 1 घंटे तक….
बस ही नहीं आई फिर मैंने BMW खरीदी…!
ब्वॉयफ्रेंड – wow, तुमने BMW खरीद ली…
लेकिन इतने पैसे आए कहां से…?
.
लड़की – अरे मैं BMW यानी बिसलरी मिनरल वॉटर की बात कर रही हूं…
बहुत तेज प्यास जो लगी थी ना…!