Home » जोक्स » पति पेप्सी को सामने रख के उदास बैठा था…
पति पेप्सी को सामने रख के उदास बैठा था…
पत्नी - मैं बचूंगी नहीं, मर जाऊंगी...
Update: Tuesday, September 22, 2020 @ 2:23 PM
कोरोना के कारण एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर शहर से अपने घर लौट रहा था…
रास्ते में उसने एक बैलगाड़ी देखी,
उसे देखकर बड़ा आश्चर्य हुआ कि बैलगाड़ी वाला मस्त आंख बंद किए गाड़ी में आराम कर रहा है और बैल चले जा रहे हैं…
उसने बैलगाड़ी वाले से पूछा कि उसे कैसे पता चलेगा कि बैल चल रहे हैं…
बैलगाड़ी वाला बोला-जब तक इनके गले की घंटी बज रही है इसका मतलब गाड़ी चल रही है,
इंजीनियर ने पूछा-अगर बैल एक ही जगह खड़े होकर अपनी गर्दन हिलाते रहें तो फिर!!!
बैलगाड़ी वाला बोला-साहब, हमारे बैल सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी नहीं है और ‘वर्क फ्रॉम होम’ नहीं करते हैं !
पति पेप्सी को सामने रख के उदास बैठा था…
पत्नी आई और पेप्सी पी गई और बोली : आज आप उदास क्यों हैं?
पति : आज तो दिन ही खराब है
सुबह तुमसे झगड़ा हो गया
रास्ते में कार खराब हो गई
ऑफिस लेट पहुंचा,,,,
बॉस ने नौकरी से निकाल दिया
अब सुसाइड करने के लिए पेप्सी में जहर मिलाया था वो भी तुम पी गई…
पत्नी – मैं बचूंगी नहीं, मर जाऊंगी…
पति – मैं भी मर जाऊंगा…
पत्नी- मैं तो बीमार हूं इसलिए मर जाऊंगी, तुम
क्यों मर जाओगे…?
पति – क्योंकि, मैं इतनी खुशी बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा…!!!
दो बुद्धुओं को क्रिकेट मैच देखने जाने का मौका मिल गया…
मैच शुरु होते ही पहली गेंद पर क्रिकेटर ने छक्का मार दिया।
पहला बुद्धू बोला- अरे वाह क्या शानदार गोल किया है
दूसरे ने कहा- अरे, ओ बुद्धू
गोल तो क्रिकेट में होता है, इस गेम में नहीं होता।
loading...