Home » जोक्स » बिहारी इंजीनियर बेड पर मच्छरदानी लगा कर लेटा हुआ था…
बिहारी इंजीनियर बेड पर मच्छरदानी लगा कर लेटा हुआ था…
Update: Monday, November 23, 2020 @ 2:35 PM
आपके पति आपको प्यारा व रोमांटिक मैसेज भेजते हैं….
नारद मुनि ने औरतों से कहा-अगर आपके पति आपको बहुत प्यारा व रोमांटिक मैसेज भेजते हैं
तो ये बहुत ही अच्छी बात है
मगर, ये बात भी सोचने वाली है कि आखिर उनको ये प्यारा रोमांटिक मैसेज किसने भेजा…?
अच्छा अब मेरा काम पूरा हुआ, अब मैं चलता हूं
नारायण…नारायण…नारायण।
इतिहास के टीचर ने छात्र से पूछा :बताओ अकबर का जन्म कब हुआ..??
जवाब सुनते ही टीचर बेहोश हो गया ;
सर,, मैं तो स्कूल में पढ़ने आता हूँ,,
डिलेवरी, थोड़े ही करवाता फिरता हूं..!!
एक बिहारी इंजीनियर अपने बेड पर मच्छरदानी लगा कर लेटा हुआ था…
उसकी मच्छरदानी में एक छेद था।
मच्छर बार-बार उसके अंदर घुस जाते थे।
इंजीनियर परेशान हो गया ।
उसने मच्छरदानी में एक छेद और किया और आर-पार उन दोनो छेदों में पाइप डाल दिया।
अब सारे मच्छर परेशान हैं. एक तरफ से घुसते हैं और दूसरी तरफ से निकल जाते हैं।
स्कूल में नए आए मास्टरजी ने सोचा किसी अच्छे लड़के को मॉनीटर बना दूं !
गांव के स्कूल में नए मास्टरजी आए ! उन्होंने सोचा किसी अच्छे लड़के को मॉनीटर बना दूं !
अब उन्होंने एक के बाद एक लड़कों से सवाल पूछना शुरू किया !
“स्कूल से छूटने के बाद घर पर जाके क्या करते हो ?”
एक लड़के ने कहा, “मैं नारायण भंडारी के घर से मेरे पप्पा के लिए भांग की गोलियां लाता हूं!”
दूसरे ने कहा, “मैं नारायण भंडारी के घर से मेरे बापू के लिए देसी दारू का खंभा लाता हूं!”
तीसरे ने कहा, “मैं नारायण भंडारी के घर से मेरे बाबा के लिए गांजे की पूड़िया लाता हूं!”
चौथे लड़के ने कहा, “मैं घर जाकर हाथ पैर धोकर थोड़ा नाश्ता करता हूं, फिर भगवान को दिया-बत्ती करके स्तोत्र वगैरा का पाठ करता हूं ! फिर मैं अपने मां बाप को काम में मदद करता हूं और स्कूल का होम वर्क करता हूं !”
मास्टरजी तो एकदम गदगद हो गए ! बोले,”बेटा, इस कक्षा में तो मॉनीटर बनने लायक तुम एक ही हो, आज से तुम इस कक्षा के मॉनीटर हो, “नाम क्या है तुम्हारा ?”
लड़के ने कहा : नारायण भंडारी……!
डॉक्टर: रात में टेंशन लेकर नहीं सोना चाहिए।
मरीज: तो क्या मायके भेज दें?
पत्नी और पति के बीच की बातें…
पत्नी: मैं तुम्हें कितनी अच्छी लगती हूं?
पति: बहुत ज्यादा।
पत्नी: फिर भी बताओ कितनी?
पति: इतनी कि मन करता है तुम्हारे जैसी एक और ले आऊं।