Home » जोक्स » एक बार सेठ के घर Income टैक्स का छापा पड़ा…
एक बार सेठ के घर Income टैक्स का छापा पड़ा…
Update: Sunday, September 27, 2020 @ 2:43 PM
एक बार सेठ के घर Income टैक्स का छापा पड़ा…
.
Income टैक्स अधिकारी : बाकी तो सेठ जी सब ठीक है
पर आपनेकुत्तों को जलेबी खिलाने का खर्चा पांच लाखजो लिखा है
उससे हम संतुष्ट नहीं है
क्या आप इसके कोई दस्तावेज पेश कर सकते हैं……
.
सेठ जी : नहीं, इसके दस्तावेज मेरे पास नहीं है……
Income टैक्स अधिकारी चलो फिर हम बात यही रफा दफा कर लेते हैं
इसके बदले आप हमें 10000 रुपए दे दीजिए
.
सेठ जी मान गए ठीक है मैं आपको 10 हजार रुपए दे देता हूं.
.
सेठ जी ने मुनीम को आवाज लगाई
मुनीम जी इन लोगों को 10 हजार रुपए दे दो और खाते में लिख देना
कुत्तों ने 10 हजार रुपए की जलेबियां और खाई
कुछ बदमाश लड़कों ने Collage के नोटिस बोर्ड पर लिख दिया…
– 50 % लड़कियां बेवकूफ होती हैं ….
लड़कियों ने ये देखा तो उन्हें बहुत बुरा लगा उन्होंने collage में हंगामा खड़ा कर दिया ..!!……
कॉलेज प्रबंधन ने तुरंत उस नोटिस को निकलवाया..
और उसकी जगह नया नोटिस लगवाया –
50 % लड़कियां बेवकूफ नहीं होती हैं
तब जाकर लड़कियों का गुस्सा शांत हुआ….
एक महिला घर पर अकेली थी, तभी दरवाजे पर दस्तक हुई…
उसने जैसे ही दरवाजा खोला तो एक अनजान आदमी खड़ा था.
देखते ही बोला: अरे आप तो बहुत ही खूबसूरत हैं..
महिला घबरा कर दरवाजा बंद कर देती है.। अगले तीन चार दिन तक ऐसा ही चलता रहता है।
तो सभ्य महिला ने तंग आकर यह बात अपने पति को बताई..
पति बोला: तुम चिंता मत करो, आज जब वो आएगा तो मैं घर पर ही रहूंगा और दरवाजे के पीछे खड़ा रहूंगा.
तुम बात करना, फिर मैं उसको मज़ा चखाता हूं…
.
.
दूसरे दिन जैसे ही वो आदमी आता है, पति दरवाजे के पीछे छिपा रहता है !
आदमी बोलता है: अरे आप तो बेहद खूबसूरत हैं.!
महिला: हां, मैं खूबसूरत हूं लेकिन तुम चार दिन से क्या चाह रहे हो.?
आदमी विनम्रता के साथ हाथ जोड़ कर बोला: “बहन जी, यही विश्वास और अहसास आप अपने पति के अंदर जागृत कीजिए, ताकि वो मेरी बीबी का पीछा करना छोड़ दें..
पति और पत्नी में झगड़ा हो जाता है तब…
पत्नी : मैं अपने मायके चली जाऊंगी।
.
पति : अहो भाग्य हमारे…!!!!
.
पत्नी : बाद में तुम्हें हैरान करने वाला कोई नहीं होगा…
.
पति : अहो भाग्य हमारे…!!!
.
पत्नी : मै सुसाइड कर लूंगी…!!!
.
पति : अहो भाग्य हमारे…!!!!
.
पत्नी : बाद में मुझे याद कर आंसू बहाओगे।
.
पति: अहो भाग्य हमारे…!!!
.
पत्नी : जाओ…सभी बातों में तुम्हारा अच्छा भाग्य है तो मैं सुसाइड नहीं कर रही।
.
पति : दुर्भाग्य हमारे…!!!