- Advertisement -
तो पप्पू ने भी हाथ हिलाया और हाय किया…
तभी पीछे से बीवी ने पीठ पर जोरदार थाप मारी और बोली –
.
.
सामने वाली तुम्हें हाय नहीं कर रही है,
अपनी खिड़की का कांच साफ कर रही है…!!!
बच्चा – किताबों में…
.
अध्यापक – वो कैसे? मैं समझा नहीं…
.
बच्चा – किताब खोलते ही नींद जो आ जाती है!!!
पप्पू (लड़की से) – कहां जाना है मैडम आपको…?
.
लड़की – भैया, गांधी नगर कौन सी बस जाती है…?
.
पप्पू – 22 नंबर की बस…
.
फिर पप्पू वहां से चला गया और एक घंटे बाद फिर आया।
.
पप्पू – अरे मैडम, आप अभी तक गईं नहीं?
.
लड़की – अरे 19 बसें जा चुकी हैं, और दो चली जाएं…
फिर आएगी 22 नंबर की बस…!
.
लड़की – शराब के कारण…!
.
लड़का – आप शराब पीती हैं…?
.
लड़की – मैं नहीं कमीने, तू नशे में है,
इसलिए मैं सुंदर दिख रही हूं…!!!
तो मुझे पापा मत बोलना…
.
.
रिजल्ट के बाद
.
पापा – रिजल्ट कैसा रहा…?
.
.
बेटा – चुप बैठ मदन लाल,
तूने पापा होने का हक खो दिया है…!!!
उसका क्या मतलब होता है…?
.
.
पप्पू – जो खड़ा है वो डॉक्टर और
जो लेटा है वो मरीज…!!!
लेकिन यहां तो एक ही सब्जी दिख रही है…?
.
पत्नी – विकल्प अभी भी दो ही हैं…
.
पति – वो कैसे…
.
पत्नी – खाना है तो खाओ…
नहीं तो रहने दो!!!
- Advertisement -