- Advertisement -
और पति उदास और गंभीर मिजाज…!
.
पत्नी की सहेली ने पूछा- यूं कैसे काम चलता है…?
.
पत्नी बोली – बड़े आराम से…!
शादी-ब्याह या खुशी का अवसर हो,
तो मैं चली जाती हूं…
और
अगर किसी की तबीयत खराब हो या मैयत में
जाना हो, तो ये चले जाते हैं…!
.
यह सुनकर सहेली बेहोश…
बोलो कि एक से मैं खुश हो
जाऊं और दूसरे से गुस्सा आ जाए…!
पति – पहला ये कि तुम मेरी जिंदगी हो
और दूसरा लानत है ऐसी जिंदगी पर…!
जब…
.
पीछे से रोती हुई पत्नी बोली कि..
मैंने कभी भी उन्हें कोई तकलीफ नहीं दी…!
मैंने पर्स निकाला और पैसे देने लगा तो बोली –
अच्छा चलो 1,000 दे दो केवल 1,000 बाद में ले लुंगी।
आज सुबह बोली – मुझे तुमसे 1,000 लेने हैं।
मैंने पर्स निकाला और 1,000 देने लगा, तो फिर
बोली – रहने दों मुझे आपको 1,000 देने भी तो हैं,
चलो बराबर हो गए।
समझ में नहीं आ रहा क्या बोलूं…?
पप्पू खड़ा होकर उसे देखता ही रह गया,
तभी वो उसके पास आई और बोली –
भाई साहब, दिख तो मैं आंख से भी
जाऊंगी, मुंह तो बंद कर लो…!
महिला – भईया, पेट्रोल कितने रुपये लीटर है…?
.
कर्मी – मैडम 80 रुपये लीटर…
.
महिला – ठीक से लगा लो भईया,
बगल वाला तो 70 रुपये लीटर ही दे रहा है।
.
कर्मी – (गुस्से में) अरे मैडम जी,
बगल में डीजल की मशीन है…!
ऑपरेटर – आपको क्या समस्या है…?
.
महिला – मेरे पैर की ऊंगली कॉफी टेबल से टकरा गई…
.
ऑपरेटर (हंसते हुए) – तो इसके लिए आप एंबुलेंस
बुलाना चाहती हैं…?
.
महिला – नहीं, एंबुलेंस तो मेरे पति के लिए है,
उन्हें हंसना नहीं चाहिए था…!
- Advertisement -