Home » जोक्स » शादीशुदा औरतों के एक सेमिनार में एक सवाल पूछा गया…
शादीशुदा औरतों के एक सेमिनार में एक सवाल पूछा गया…
बुलेट वाला एक्टिवा वाली से : कभी बुलेट चलाई है .....
Update: Monday, October 5, 2020 @ 2:30 PM
शादीशुदा औरतों के एक सेमिनार में औरतों से एक सवाल पूछा गया…
आपने last time अपने पतियों को
I love you कब बोला था ?
.
किसी ने कहा
: कल
ही बोला है
.
किसी ने कहा
:
दो दिन पहले बोला है
.
किसी ने कहा : दस दिन पहले बोला है
.
फिर सब औरतों से, कहा गया सब अपने अपने मोबाईल से, अपने अपने पतियों को I love you लिखा हुआ मैसेज करेंगी, और जिसका सबसे अच्छा रिप्लाई आएगा उसको सरप्राइज गिफ्ट मिलेगा !
.
सब औरतों ने मैसेज कर दिया !!!
.
कुछ देर बाद उनके पतियों के रिप्लाय आना शुरू हो गए,
जो कुछ इस तरह से थे :.
1) तुम्हारी तबियत तो, ठीक है ना ?
.
2) घर खर्चा खत्म हो गया क्या ?.
.
3) कहीं तुम मायके तो नहीं जा रही हो ?
.
4) लगता है आज घर पर खाना नहीं बनेगा ?.
.
5) क्या मतलब ?.
.
6) तुम सपने में हो या मैं सपना देख रहा हूं?
.
7) किट्टी पार्टी में किसी की ज्वेलरी पसंद आ गई क्या ?.
.
8) ऑफिस में इतना टेंशन है, और तुम्हें रोमांस सूझ रहा है ?
.
9) कितनी बार कहा है सीरियल मत देखा कर !
.
10) आज फिर से गाड़ी ठोक दी क्या ?
.
फाइनली जिसको सरप्राइज गिफ्ट मिला, उसका रिप्लाय बड़ा खतरनाक था …
.
11) आप कौन?
शादी के 1 दिन पहले होने वाली बीवी का मैसेज आया…
मेरी शादी कहीं और पक्की हो गई है हमारी शादी नहीं हो सकती
फिर से दूसरा मैसेज आया :
Sorry गलती से आपको send हो गया
दूल्हा फिर से टेंशन में
बुलेट वाला एक्टिवा वाली से : कभी बुलेट चलाई है …..
लड़की गाड़ी तेज कर के आगे निकल गई…
लड़का बराबर में आकर : कभी बुलेट चलाई है???
लड़की ने गाड़ी धीमी कर दी
आगे जाकर लड़के का accident हो गया
लड़की : …. और चला ले बुलेट…
लड़का :बंदरिया, यही तो पूछ रहा था चलाई है तो बता दे ब्रेक कैसे लगाते हैं….
त्रिनेत्र (तीसरा नेत्र) क्या है..??
तांडव क्या है??
क्या आपको देखना है ??
आपको बस इतना करना है कि…
अपनी पत्नी से कहना है,
मैं आधा घंटे में आ रहा हूं,
तुम तैयार रहना…
आज हम बाहर खाना खाने जाएंगे
पत्नी को ऐसा कहने के बाद,
आपको फोन “स्विच ऑफ” कर देना है
अब तीन-चार घंटे के बाद घर जाना है,
और बड़ी मासूमियत से पूछना है कि,
खाने में क्या बनाया है..??!!
अब जो खुलेगा…
“उसे ही “तीसरा नेत्र” कहते है..
और घर में जो होगा,
उसे ही “तांडव” कहते हैं !!!”