- Advertisement -
नेता-बताइये आपकी क्या क्या परेशानियां हैं
बूढ़ा-बेटा गांव में पानी बिजली तो है
लेकिन एक भी शमशान घाट नहीं है
नेता-तो मैं क्या करूं
बूढ़ा-गांव में शमशान घाट बनवा देते तो ठीक रहता
नेता-ठीक है इस बार हमको जिताना
सबके घरों में एक एक शमशान घाट बनवा दूंगा
बूढ़ा-लाठिया कहां है मेरी
‘भाई पवन अरोड़ा जी, जहां कहीं भी हों, तुरंत घर पहुंचे,
वंदना भाभी उनका घर पर इंतजार कर रही है।
तल्लीनता से राम कथा सुन रहे भाई पवन अरोड़ा तुरंत उठ खड़े हुए और उठकर घर जाने लगे।
तभी महिलाओं में बैठीं वंदना भाभी चिल्लाईं,
‘अरे बैठो-बैठो, राम कथा सुनो।
मैंने तो बस ये चेक करने के लिए अनांउसमेंट करवाया था कि राम कथा ही सुन रहे हो या कहीं और चले गए…
दूसरा भिखारी- तूने मंदिर क्यों बनवाया?
पहला भिखारी- इसके सामने अब मैं अकेले ही भीख मागूंगा।
दूसरा भिखारी- सॉलिड इंवेस्टमेंट लाइफ लॉन्ग टेंशन फ्री एंड टैक्स फ्री,
दोस्त, तूने तो मोदी को भी ओवर टेक कर दिया!
पत्नी-आज कोई फिल्म देखें क्या ?
पति-कौन सी ?
पत्नी-कोई डरावनी फिल्म देखने का मन है डार्लिंग
पति-ठीक है, अलमारी से हमारी शादी वाली वीडियो निकाल लो…. हो गयी लड़ाई
लड़का-अरे जानेमन हुआ क्या ?
लड़की-मेरे पापा ने मेरी शादी तय कर दी
लड़का-धत तेरे की,, अब हम क्या करेंगे
लड़की-तुम कुछ करो ना ?
लड़का-ठीक है मैं आज ही अपने लिए नयी लड़की ढूंढ़ता हूं
फिर दे लात दे घूंसा।
- Advertisement -