Home » जोक्स » चीनू – यार कल मेरी पत्नी कुएं में गिर गई….
चीनू – यार कल मेरी पत्नी कुएं में गिर गई….
Update: Sunday, July 26, 2020 @ 2:31 PM
पत्नी ने पति को एक जोर का तमाचा मार दिया…
पति तिलमिला उठा और पूछा-
मैंने क्या गलती की?
.
पत्नी – तुम कोई गलती करो, उसके लिए
मैं इंतजार थोड़े ही करती रहूंगी…!!!
सबको खुश रखना जिंदा मेंढकों को…
.
तराजू से तौलने जैसा मुश्किल काम है…
.
एक को बैठाओ तो…
.
दूसरा कूद जाता है…!!!
एक शाम पति पत्नी ‘नागिन’ सीरियल देख रहे थे
पति पत्नी को बोला : हम दोनों एक खेल खेलते हैं।
मै सपेरा बनता हूँ और तुम नागिन बनो जो विरह की वेदना में तड़प रही है, बदला लेना चाहती है। मैं सपेरा बन कर तुम्हे वश में करूँगा।
wife को उत्सुकता हुई, तो वह बोली ठीक है।
husband बोला : मैं नीचे जाकर बीन के लिए कोई बाजा लेकर आता हूँ।
मेरे आने की आवाज सुनो तो अपने कपड़े गीले कर जमीन पर रेंगना और जोर से हिस्स हिस्स की आवाज निकलना।
वह बाजा लाने के बहाने चोबारे से नीचे उतर कर अपनी मां को बोला :
मां जरा ऊपर जाकर देख तो तेरी बहू को पता नहीं क्या हो गया
जब उसकी मां धीरे धीरे सीढियां चढ़ कर ऊपर गई।
कमरे से हिस्स हिस्स की आवाजें आने लगी ।
जब वह कमरे में पहुंची तो नजारा देखकर दंग रह गई और बोली:
“बहु , lockdown में पोंछा तो मैंने भी खूब लगाया है पर तेरे तरीके से नहीं।”
प्रेमसुख बिजली की दुकान पर गया….
दुकानदार से बोला : एक काला बल्ब देना।
दुकानदार : काले बल्ब का क्या करोगे ?
प्रेमसुख : यार, lockdown में दोपहर को अंधेरा करके सोने का मजा ही कुछ और है!
चीनू – यार कल मेरी पत्नी कुएं में गिर गई थी।
शीनू- ओह, तो अब क्या हाल हैं, ज्यादा चोट तो नहीं लगी?
चीनू – पता नहीं यार,
कल रात के बाद से तो कुएं से कोई आवाज़ ही नहीं आ रही है।
शिक्षक – ‘ खुशी का ठिकाना न रहा ‘ मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग करो।
श्यामलाल – जब तक खुशी अपने बॉयफ्रेंड से छुप कर मिल रही थी
सब ठीक था।
एक दिन खुशी के पापा ने देख लिया और
खुशी को घर से निकाल दिया।
अब बेचारी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।
loading...