- Advertisement -
मंदिर में संता – हे भगवान, मेरी सरकारी नौकरी लगवा दो??
भगवान – क्यों, खाली हाथ आये। नारियल केला और सेब नहीं लाए?
संता – भगवान जी आप कर्म करो,
फल की चिंता मत करो…!!
कैशियर – आपके सारे नोट नकली हैं…
संजू – तुम्हें क्या फर्क पड़ता है…
जमा तो मेरे अकाउंट में ही होने हैं ना….!!!
मम्मी – नहीं बेटा, पर तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो?
.
लड़का – क्योंकि मैं कहीं भी जाता हूं तो…
सब यही कहते हैं कि ‘हे भगवान फिर आ गया’…!!!
.
पुरुष मिट्टी की तरह ठोस और रुखा होता है..!
.
और जब दोनों की शादी हो जाती है…
.
कीचड़ हो जाता है रे बाबा…!!!
खुद को इतना मजबूत बनाओ कि ऊपर वाला भी सोचने पर मजबूर जाये कि…
.
.मैंने तो इसे मिट्टी का बनाया था, ये अंबुजा सीमेंट कैसे बन गया…!!!
पत्नी – पिछली बार आपने मेरे जन्मदिन पर लोहे का पलंग बनबाया था,
इस बार क्या इरादा है?
.
पति – उसमे करंट छोड़ने का…!!
- Advertisement -