- Advertisement -
पति – इसमें क्या है?
.
कुरियर वाला – सर आपके खाने की चीज है, मैडम ने मंगाया है…!
.
पति ने फटाफट बॉक्स खोला… और फिर कुरियर वाले को जमकर धोया…!
और बोला – अब यही कमी रह गई थी तुमलोगों की,
बेलन की भी होम डिलीवरी करने लगे…!!!
डॉक्टर- तो अब क्या ?
संता –आपने नहाने को मना किया था,
आज इधर से गुजर रहा था तो सोचा कि पूछता चलू
अब नहा लूं क्या ??
पड़ोसन ने पूछा….क्या बहन… काढ़ा, विटामिन C, जिंक, स्टीम लगातार लेने के बाद तुम्हारी इम्युनिटी कितनी बढ़ी????
जवाब मिला, बहन, भोत बड़ी है
पहले हमाई इनसे झगड़ा में 5-10 मिनिट में सांस फूल जाति….
अब तो हम घण्टे भर आराम से लड़ लेत हैं ….
मम्मी , तुमने कहा था ना कि परियों के पंख होते हैं और वह उड़ सकती हैं ना ?
मम्मी – हां बेटी , कहा था |
लड़की – कल रात डैडी आया को कह रहे थे कि वह तो परी हैं |
वह कब उड़ेगी मम्मी ?
मम्मी ( छोटी सी लड़की से ) –
सुबह होते ही उड़ जाएगी बेटी |
- Advertisement -