- Advertisement -
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu and kashmir) से धारा 370 के हटने के बाद अब देश में आतंकी हमले किए जाने की आशंका बढ़ गई है। जिसके मद्देनजर सभी एयरपोर्ट्स (Airport) पर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। इसी के चलते अब यात्रियों को 10 अगस्त से 30 अगस्त तक किसी भी घरेलू फ्लाइट (Flight) को पकड़ने के लिए 3 घंटे और इंटरनेशनल उड़ान (International Flight) के लिए 4 घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचना होगा। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) ने सभी एयरलाइंस और हवाई अड्डों के प्रबंधन को इन आदेशों को मानने के निर्देश दिए हैं। स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर भी इस सुरक्षा को बढ़ाया जा रहा है।
बता दें सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब एयरपोर्ट में आने वाली सभी गाड़ियों (Vehicles) की जांच होगी। चाहे वह पार्किंग (Parking) में हो, टर्मिनल के बाहर हों या पिक-ड्रॉप सर्विस में लगी हों। इसी तरह सभी यात्रियों की एयरपोर्ट में घुसने से लेकर विमान में चढ़ने तक बेहद गहन जांच होगी। इतना नहीं, 30 अगस्त तक एयरपोर्ट पर विजिटर पास नहीं मिलेंगे। ब्यूरो ने विजिटर्स की एंट्री बंद कर दी है। सुरक्षा को ध्यान में रखते गए सिर्फ यात्रियों की ही जांच नहीं होगी बल्कि पायलट, क्रू स्टाफ, ग्राउंड स्टाफ समेत एयरपोर्ट के सभी कर्मचारियों की जांच की जाएगी।
- Advertisement -