- Advertisement -
मंडी। प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए श्रम एवं रोजगार विभाग रोजगार मेले का आयोजन करने जा रहा है। यह रोजगार मेला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थुनाग में 24 नवंबर को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक लगाया जाएगा। जिसमें निजी क्षेत्र की करीब 35 से 40 कंपनियां भाग लेंगी। यह जानकारी क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी एसआर कपूर ने दी।
एसआर कपूर ने बताया कि इच्छुक आवेदक जो 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं पास, आईटीआई होल्डर, डिप्लोमा धारक, सामान्य स्नातक/बीएससी, फूड टेक्नोलोजी, बीटैक (सिविल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन), बी फार्मा/डी फार्मा/एम फार्मा, एमएससी /एमएससी(माइक्रोबायोलॉजी), एम टैक तथा एमबीए पास होना चाहिए।
उम्मीदवार उक्त तिथि, समय व स्थान में पहुंच कर इस रोजगार मेले में रोजगार के लिए साक्षात्कार दे सकते हैं । इच्छुक व योग्य आवेदक अपने सभी शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय में नाम पंजीकरण प्रमाण पत्र, कार्य अनुभव प्रमाण पत्र (यदि कोई हो) हिमाचली प्रमाण पत्र (फोटो कॉपी सहित) एवं तीन पासपोर्ट आकार के फोटो सहित इस रोज़गार मेले में साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं । रोजगार मेले में साक्षात्कार हेतु किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा। इस सन्दर्भ में अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01905-235508 पर सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है
- Advertisement -