- Advertisement -
मंडी। प्रदेश के तीन जिलों के युवाओं के लिए मंडी (Mandi) के पड्डल मैदान में छह नवंबर को थल सेना भर्ती रैली (Army Recruitment Rally) का आयोजन किया जाएगा। यह भर्ती सैनिक सामान्य डयूटी, सैनिक लिपिक, स्टोरकीपर और सिपाही फार्मा के पदों के लिए की जाएगी। इसमें कुल्लू, मंडी और लाहुल स्पीति के युवा भाग ले सकते हैं।
सेना भर्ती कार्यालय मंडी के निदेशक कर्नल एम राजाराजन ने बताया कि इस भर्ती में केवल ऑनलाइन पंजीकरण करवाने वाले युवा ही भाग ले सकते हैं। यह पंजीकरण वेबसाइट ज्वाइन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉटइन पर 17 अक्टूबर तक किया जा सकता है। कर्नल राजाराजन ने बताया कि सिपाही फार्मा के पद की भर्ती में कुल्लू, मंडी और लाहुल-स्पीति जिलों के युवाओं के अलावा जोनल भर्ती कार्यालय अंबाला के तहत आने वाले हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली के सभी जिलों के युवा भी भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय मंडी के दूरभाष नंबर 01905-222287 पर संपर्क किया जा सकता है।
- Advertisement -