- Advertisement -
नई दिल्ली। बांग्लादेशी ऑल-राउंडर मेहदी हसन ने बताया है कि भारत के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट (day-night test) से पहले ओस की स्थिति से निपटने के लिए बांग्लादेश (Bangladesh) के पेसर पानी से गेंद गीलाकर अभ्यास कर रहे हैं। गुलाबी गेंद खेलने को लेकर उन्होंने कहा, ‘पिच पर टप्पा खाकर यह गेंद काफी तेज़ी से बल्ले पर आती और निकल जाती है, बहुत स्विंग भी होती है।’ इसके साथ ही उन्होंने बताया कि गुलाबी गेंद (Pink Ball) से डे-नाइट टेस्ट खेलने को लेकर वे बिल्कुल भी तनाव में नहीं है और टीम के सभी खिलाड़ी बेहद उत्साहित हैं।
उन्होंने आगे बताया कि ये हमारे लिए एक नया अनुभव होगा, हर कोई डे-नाइट टेस्ट खेलने के लिए उत्साहित है। हम तनाव में नहीं हैं। तेज गेंदबाज आने वाले दिनों में भी गेंद को पानी में डुबोकर अभ्यास करना जारी रखेंगे। मेरी राय में गेंद जब गीली होती है, तब थोड़ा ज्यादा फिसलती है। हसन ने कहा , ‘मैंने गुलाबी गेंद के साथ अभ्यास किया है, ये थोड़ा ज्यादा घूम रही थी। साथ ही लाल गेंद के मुकाबले गुलाबी गेंद थोड़ी ज्यादा स्विंग कर सकती है। हमें गुलाबी गेंद से अभ्यास करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला, लेकिन हम अपनी कमियों को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि मैच के लिए तैयार हो सकें।’
गुलाबी गेंद से अभ्यास के बारे में उन्होंने कहा, ‘ये गेंद भारी लग रही है और जब इसका संपर्क बैट से होता है तो ये तेजी से जाती है। मुझे लगता है कि गुलाबी गेंद शुरू से ही स्विंग करेगी। इसे खेलने के लिए क्रीज पर सेट होना जरूरी होगा। अगर बल्लेबाज पिच पर जम जाते हैं तो उनके लिए रन बनाना आसान हो जाएगा।’ गौरतलब है कि भारत ने इंदौर में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को एक पारी और 130 रन से हरा दिया था। मेजबान टीम ने ये मैच तीसरे दिन ही जीत लिया था। सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 22 से 26 नवंबर के बीच कोलकाता में गुलाबी गेंद से डे-नाइट खेला जाएगा।
- Advertisement -