- Advertisement -
कुल्लू । जिला मुख्यालय से दो किलोमीटर दूर रामशिला के समीप ज्वाणी नाले में अज्ञात व्यक्ति का शव( Deadbody)मिला है।नेशनल हाइवे के साथ बिजली महादेव सड़क में करीब 5 सौ मीटर की दूरी पर ज्वाणी नाले में अज्ञात व्यक्ति के शव( Dead body of unknown person) को स्थानीय लोगों ने देखा तो उसकी सूचना पुलिस थाने को दी गई । सूचना मिलते ही एसएचओ अशोक कुमार की टीम मौके पर पहुंची और इसके बाद एएसपी कुल्लू राज कुमार चंदेल,एसपी कुल्लू गौरव सिंह भी घटना स्थल पर पहुंच गए।
पुलिस ( Police)ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई और पुलिस ने सभी थाने चौकियों सूचना दी है। शव नेपाली मूल का व्यक्ति लग रहा है और उसने लाल शर्ट ,ब्राऊन जकैट व नीली पैंट पहन रखी है। पुलिस ने मामले में स्थानीय लोगों से पूछताछ कर उनके बयान लिए है। शव को क्षेत्रीय अस्पताल में शिनाख्त के लिए रखा है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
- Advertisement -