- Advertisement -
एयरहोस्टेस को यूं तो फ्लाइट (Flight)में पैसेंजर्स (Passengers)की देखभाल के लिए रखा जाता है लेकिन एक मामले में इससे बिलकुल विपरीत देखने को मिला जब नशे में धुत्त एक एयरहोस्टेस को पैसेंजर्स ने संभाला। एयरहोस्टेस इतनी नशे में थी कि वह ठीक से खड़ी भी नहीं हो पा रही थी। उसे यह भी समझ नहीं आ रहा था कि विमान (Plane)कहां लैंड किया है।एयरहोस्टेस ने गिरफ्तार (Arrest)होने के बाद बताया कि उसने फ्लाइट से पहले वोडका पी ली थी।
मामला अमेरिका की यूनाइटेड एक्सप्रेस (United Express)की फ्लाइट का है। यहां एक एयरहोस्टेस की हालत वोडका पीने के बाद इतनी खराब हो गई थी कि पैसेंजर को उसकी मदद करनी पड़ी। जिसके कारण अमेरिका के विसकॉनसिन की रहने वाली 49 साल की जुलिआने मार्च को नौकरी से हाथ धोने पड़े। उसके खिलाफ मुकदमा दायर किया गया है। जांच में पता चला कि उसने तय लिमिट से 5 गुना अधिक शराब पी थी। महिला 2 अगस्त को शिकागो से इंडियाना जा रही सुबह की फ्लाइट में सर्विस देने वाली थी। लेकिन कुछ यात्रियों ने देखा कि महिला न तो ठीक से सेफ्टी मैसेज दे पा रही है और न ही ठीक से चल रही है। एक शख्स ने एयरलाइन को ट्वीट करके बताया कि ऐसा लगता है कि हमारी फ्लाइट अटेंडेंट नशे में है। वह ठीक से खड़ी नहीं हो पा रही है और वह यात्रियों के सामानों को भी गिरा रही है।
- Advertisement -