- Advertisement -
शिमला। प्रदेश में हो रही भारी बारिश को देखते हुए राजधानी शिमला सहित तीन अन्य जिलों सिरमौर, सोलन और कुल्लू के सभी शिक्षण संस्थानों में सोमवार यानी 19 अगस्त को छुट्टी घोषित कर दी गई है। सभी जिला के डीसी ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं। जिला प्रशासन के आदेशों के अनुसार सोमवार को सभी सरकारी, निजी, स्कूल, कॉलेज , आईटीआई, आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेगे। जिला प्रशासन ने यह फैसला प्रदेश में हो रही भारी बारिश को देखते हुए लिया है।
बता दें कि प्रदेश में पिछले तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है। जिससे हिमाचल के छोटी बड़ी सैंकड़ों सड़कें बंद हो गई हैं। वहीं नदी नाले उफान पर हैं। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के तीन जिलों में प्रशासन ने सभी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी की घोषणा की है।
- Advertisement -