- Advertisement -
नई दिल्ली। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार किसानों के लिए कई तरह के ऑफर्स लेकर आती है। अब किसानों के लिए केंद्र सरकार ने एक और स्कीम पेश की है जिसमे किसान अपनी खेती के लिए कार या बाइक की तरह ट्रैक्टर भी बुक करवा पाएंगे। इस सुविधा के लिए कृषि मंत्रालय ने CHC Farm Machinery नाम की ऐप लॉन्च की है।
ये ऐप किसान को उनके नजदीकी 50 किलोमीटर दायरे में उपलब्ध खेती के उपकरण को हायर करने में मदद करेंगे। सरकार के इस कदम से किसानों को ज्यादा महंगे उपकरण नहीं खरीदने होंगे साथ ही साथ किसान को फायदा भी होगा। सिर्फ ट्रैक्टर ही नहीं इस स्कीम के जरिए किसान को और भी कृषि से जुड़े कई उपकरण मिल सकेंगे। इस कदम के तहत सरकार ने 35 हजार कस्टम हायरिंग सेंटर्स बनाए हैं, जिनकी क्षमता 2.5 लाख खेती वाले उपकरण सालाना किराने पर देने की है। अगर किसी किसान को कृषि यंत्रों पर छूट के लिए आवेदन करना है तो वह कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर आवेदन कर सकता है।
- Advertisement -